केदारनाथ की ध्यान गुफा में इस साल 36 श्रद्धालुओं ने की साधना
उत्तराखंड। केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में इस यात्राकाल में अभी तक 36 श्रद्धालु साधना कर चुके हैं। इस साल 27 सितंबर को पुणे से पहुंचे यात्री आनंद गांधी ध्यान गुफा में साधना करने वाले पहले यात्री थे। जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप रावत के अनुसार 4 नवंबर तक गुफा के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है। 30 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केदारपुरी में गुफाओं के निर्माण पर भी जोर दिया था। उनका कहना था कि इन गुफाओं में साधु-संत ध्यान कर सकते हैं। इसी के तहत जुलाई 2018 में आठ लाख की लागत से मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था। वर्ष 2019 में स्वयं पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यहां 17 घंटे तक साधना की थी। इसके अलावा केदारनाथ में बीते वर्ष अलग-अलग स्थानों पर दो और गुफाओं का निर्माण किया जा चुका है। वही केदारनाथ धाम में इस यात्रा काल में दर्शनार्थियों की संख्या दो लाख पार हो गई है। इस माह के 23 दिनों में ही 1 लाख 88 हजार 52 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं जो रिकॉर्ड है। धाम के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।