जम्मू कश्मीर। कश्मीर में टारगेट कीलिंग के बाद अब टारगेट सिक्योरिटी कैंप की साजिश रची जा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठनों पर दबाव बनाया है कि कश्मीर में सिक्योरिटी कैंप, पोस्ट पर हमले करें। इसे देखते हुए तमाम सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनके बाहर मोबाइल बंकर समेत बुलेट प्रूफ वाहन तैनात किए गए हैं। दरअसल बांदीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की एलओसी पर बर्फ पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में बर्फ पड़ने से पहले बड़े स्तर पर आतंकियों की घुसपैठ कराकर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो काफी तादाद में आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की भी है। कश्मीर में एक महीने तक पहाड़ों पर काफी बर्फ पड़ेगी। इसके बाद आतंकियों के लिए घुसपैठ करना मुश्किल होता है। एक तरह से दिसंबर से मार्च तक आतंकी घुसपैठ नहीं कर पाते। इसलिए इसके पहले आतंकियों की घुसपैठ कराई जाती है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में आतंकी संगठन हाइब्रिड आतंकियों की मदद से सिक्योरिटी कैंप, पुलिस पोस्ट, अन्य सुरक्षाबलों की पोस्ट आदि पर हमले कराने की साजिश रची जा रही है। आतंकी इन कैंपों पर फिदायीन, ग्रेनेड हमले कर सकते हैं। आईएसआई ने आतंकी संगठनों पर दबाव बनाया है कि वह ऐसे हमले करें। सूत्रों का कहना है कि पीओके में मौजूद लश्कर ए ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद और आरटीएफ संगठन के हैंडलरों से आईएसआई ने हमले करने के लिए कहा है। इस समय कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की जगह आरटीएफ सक्रिय है। इसमें हाइब्रिड आतंकी शामिल हैं। इनकी मदद से पहले आम नागरिकों की टारगेट कीलिंग करवाई गई। अब इनकी मदद से सिक्योरिटी कैंप और पोस्ट पर हमला कराने की साजिश रची जा रही है।