डांस और म्यूजिक के माध्यम से स्कूलों ने बच्चों का किया स्वागत
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2019 मार्च से बंद स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई। नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 19 माह बाद एक बार फिर से खुल गए। स्कूलों ने डांस व म्यूजिक के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया। कोरोना बचाव संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूलों में एंट्री दी गई। इतने लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं शिक्षकों के चेहरे भी बच्चों को देखकर खिले नजर आए। बच्चों से मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय पहुंचे। जहां सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सामान्य रही, वहीं अधिकतर निजी स्कूल त्यौहारी सीजन समाप्त होने केबाद ही स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। स्कूल के खुलने और लम्बे समय बाद अपने दोस्तों से मिलने पर बच्चे काफी उत्साहित थे। स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सरकारी स्कूलों में तो किसी स्कूल में बच्चों को फिल्म दिखा कर तो कहीं डांस व म्यूजिक के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया गया। ऑफलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू करने से पहले बच्चे सामान्य रूप से स्कूल से जुड़ सके इसके लिए कई गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। वेस्ट विनोद नगर स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण स्कूल पिछले 19 महीनों से बंद थे। इस कारण से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। हमें बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता के साथ-साथ पढ़ाई की भी चिंता है। यदि अब स्कूलों को नहीं खोला गया तो एक पूरी पीढ़ी नॉलेज गैप के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी स्कूलों में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन हो।