Indian Navy: अगर आप इंडियन नेवी में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) भर्ती जनवरी 2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
भारतीय नौसेना में SSC अधिकारी बनने के लिए तकनीकी और अन्य शाखाओं में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होना जरूरी है. इसके लिए कम से कम 60% अंक चाहिए. कुछ पदों पर बी.ई./बी.टेक (प्रथम श्रेणी), एमबीए (प्रथम श्रेणी) या बी.एससी + पीजी डिप्लोमा भी मान्य हैं. एम.एससी, एम.टेक या एमए में भी सही विषय में 60% अंक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
5 दिन के लिए साक्षात्कार
चयनित उम्मीदवारों को 5 दिन के SSB साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. पहले दिन बुद्धिमत्ता टेस्ट (OIR) और इमेज पर्सेप्शन और डिस्क्रिप्शन टेस्ट (PP&DT) लिया जाता है. उसके बाद मनोवैज्ञानिक टेस्ट, समूह कार्य (GTO) और व्यक्तिगत साक्षात्कार होते हैं.
साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की सैन्य अस्पताल में पूरी मेडिकल जांच की जाती है. SSB और मेडिकल टेस्ट के आधार पर ही अंतिम योग्यता सूची बनाई जाती है.
इतना मिलेगा वेतन
सब-लेफ्टिनेंट के पद पर प्रारंभिक मासिक वेतन लगभग 1,25,000 रुपये है. इसके अलावा, अधिकारियों को अलग-अलग भत्ते भी मिलते हैं.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर दें.
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें.
इसे भी पढ़ें:-गुरु की महिमा से जीवात्मा का होगा कल्याण: पंकज जी महाराज