डिग्री कॉलेजों में तैयार हुए 561 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के नियम

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 561 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के नियम तैयार हो गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग की मंजूरी को शिक्षा विभाग ने फाइल भेज दी है। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटते ही अगले सप्ताह से चार हजार पदों पर शिक्षक भर्ती रफ्तार पकड़ेगी। इसी कड़ी में बैचवाइज भर्तियों का शेड्यूल जारी होगा। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर सीधी भर्तियां करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। टीजीटी, जेबीटी, शास्त्री, कला और शारीरिक शिक्षकों सहित अन्य श्रेणियों के पद भरे जाने हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत 2640 और उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत 1360 पद भरे जाने हैं। जेबीटी, कला और शारीरिक शिक्षकों को पदों को जिलावार भरने के लिए बीते दिनों ही पदों का आवंटन हो चुका है। अब कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के नियम भी तैयार कर लिए गए हैं। लोकसेवा आयोग से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *