औली से गौरसू तक बनेगा रोपवे…
उत्तराखंड। स्कीइंग के प्रसिद्ध औली में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गौरसू तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। एनएचएआई की ओर से रोपवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सरकार का मानना है कि रोपवे निर्माण होने से साहसिक पर्यटक आसानी से गौरसू तक पहुंच सकेगी। जिससे साहसिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार का धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने पर फोकस है। इससे यात्रियों और पर्यटकों को एक प्रदूषण मुक्त यातायात के साधन उपलब्ध हो सके। रोपवे के लिए पर्यटन विभाग व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किया गया है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) की ओर से प्रथम चरण में औली से गौरसू तक रोपवे निर्माण की डीपीआर बनाई जाएगी। औली में बर्फ कम होने से कई बार विंटर गेम का आयोजन नहीं हो पाता है। जबकि गौरसू में अच्छी बर्फबारी होती है। रोपवे बनने से गौरसू तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे और शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश के पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने की योजना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही देश-दुनिया के पर्यटक उत्तराखंड में रोमांच भरे सफर का आनंद उठाने के लिए आकर्षित होंगे। गौरसू रोपवे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में पूरे साल भर पर्यटन गतिविधियां चले। इसके लिए शीतकालीन और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।