डेल्टा वैरिएंट के खतरे को 100 फीसदी रोकने में कारगर है ड्रग कॉकटेल…

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ मोनोक्लोनल एंटीबाडी-ड्रग कॉकटेल एक चमत्कारिक इलाज बनकर सामने आया है। यह इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों को मौत से शतप्रतिशत बचाता है। महामारी के शुरुआती दिनों में जब इसे तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आजमाया गया था, तब यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन अब पूरी दुनिया के डॉक्टर इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। विश्व को झकझोरने वाली कोरोना महामारी, उसके असर, उसकी दवाओं आदि को लेकर लगातार शोध हो रहे हैं। अब एक नए शोध में पता चला है कि कोरोना के सबसे घातक डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ ड्रग कॉकटेल पूरी तरह कारगर है। एआईजी हॉस्पिटल्स ने एशियन हेल्थकेयर फाउंडेशन, सीसीएमबी हैदराबाद और इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के साथ मिलकर सिद्ध किया है कि मोनोक्लोनल थेरेपी कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित उच्च जोखिम वाले मरीज को गंभीर बीमारी और मौत की आशंका 100 प्रतिशत तक कम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *