एचएएस की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की मुख्य लिखित परीक्षा 15 से 18 और 20 दिसंबर को होगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने नवंबर और दिसंबर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाएंगे। एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में 348 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसके अलावा 17 नवंबर को सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, 22 को एसएएस और 28 नवंबर को असिस्टेंट ऑफिसर फाइनेंस की परीक्षा होगा। पांच दिसंबर को सहायक अभियंता सिविल, सात से 12 तक आरएफओ की मुख्य परीक्षा, 11 को असिस्टेंट आफिसर एक्जीक्यूटिव ट्रेनी, 12 और 13 को सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल और 14 दिसंबर को सहायक अभियंता सिविल की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।