क्लस्टर योजना के तहत 190 लो फ्लोर एसी बसों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, जीपीएस, रीयल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और दिव्यांगों के लिए भी अनुकूल 190 लो फ्लोर सीएनजी एसी बसें क्लस्टर योजना के तहत शामिल की जाएंगी। सभी बसें बीएस-6 मानकों के अनुरूप होंगी। इन बसों का संचालन घुम्मनहेड़ा डिपो से किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपनी क्लस्टर योजना के तहत 190 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। क्लस्टर स्कीम के तहत 350 नई बसें शामिल होने के बाद दिल्ली में 7140 बसों का बेड़ा हो जाएगा। यह पिछले वर्षों के दौरान दिल्ली में सर्वाधिक बसों का बेड़ा होगा। इसी साल मार्च में बसों के लिए टेंडर जारी किया गया। केवल एक ही बोलीदाता होने की वजह से क्लस्टर में 160 और 190 बसों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।