ईडीएमसी ने कोरोना के घटते मामलों के बीच स्कूलों को खोलने का लिया फैसला
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बीच तमाम गतिविधियां आरंभ हो जाने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। वह 50 प्रतिशत बच्चों की क्षमता के साथ आठ नवंबर से स्कूल खोलेगा। हालांकि अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चे का स्कूल जाने की इजाजत होगी। उधर दक्षिणी व उत्तरी नगर निगमों ने इस मसले पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। दोनों निगमों का कहना है कि अभिभावकों की रजामंदी के बाद ही वह प्राइमरी स्कूल खोलने पर विचार करेंगे। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने स्कूल खोलने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालय, प्रतिभा विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 8 नवंबर से खुलेंगे। अभी एतिहातन तौर पर 50 प्रतिशत बच्चों को ही एक समय में बुलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके पीछे कोरोना की रोकथाम का पालन कराना सुनिश्चित करने की मंशा है। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया है कि यदि बच्चा अस्वस्थ्य हो, सर्दी, खांसी, जुखाम या बुखार हो तो उसे स्कूल ना भेजें। इस संबंध में बच्चे के टीचर को अवश्य बताएं।