तिनका-तिनका इंडिया राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आमंत्रित हुए नामांकन
नई दिल्ली। जेलों की बेहतरी के लिए काम करने वाली देश की जानी-मानी संस्था तिनका-तिनका फाउंडेशन ने वर्ष 2021 के लिए तिनका-तिनका इंडिया अवॉर्ड की प्रविष्टियां आमंत्रित कर दी हैं। तिनका-तिनका इंडिया अवॉर्ड जेलों में बंद कैदियों और जेल अधिकारियों के लिए देश के पहले और इकलौते अवॉर्ड हैं। इनका मकसद जेलों में सुधार और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है। इस साल का विषय ‘जेल में टेलीफोन’ रखा गया है, जिन्हें तीन वर्गों पेंटिंग, विशेष प्रतिभा और जेल अधिकारी में बांटा गया है। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 12 नवंबर है। जल्द होगा विजेता जेल के नाम का एलान:- गौरतलब है कि ये पुरस्कार हर साल देश की किसी जेल में रिलीज किए जाते हैं। वर्तिका नंदा के मुताबिक तिनका-तिनका इंडिया अवॉर्ड 2021 के लिए जेल के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। 2020 में इन पुरस्कारों के लिए ‘कोरोना के दौर में जेल’ थीम रखी गई थी। उस दौरान हरियाणा जेल और पुलिस महानिदेशक के सेल्वाराज और पूर्व पुलिस महानिदेशक दिल्ली जेल अजय कश्यप ने पुरस्कार वितरित किए थे। जेलों के लिए दिए जाने वाले इन पुरस्कारों की वजह से बंदियों के जीवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं।