जम्मू-कश्मीर बैंक ने 20 पदों के लिए मांगे आवेदन…
जम्मू-कश्मीर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रोबेशनरी अधिकारी के 20 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 17 नवंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है। बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि लद्दाख के स्थानीय अभ्यर्थी ही इन 20 पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं। पदों को सिर्फ पांच साल के लिए भरा जाएगा। आईबीपीएस मुंबई के सहयोग से ऑनलाइन मोड से पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। जम्मू-कश्मीर 2005 आरक्षण अधिनियम के तहत अभ्यर्थियों को आरक्षण देने का प्रावधान भी रखा गया है। अनुसूचित जाति को एक फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी, सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को 4 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। लिखित परीक्षा केंद्र लेह, कारगिल, श्रीनगर, जम्मू, दिल्ली, सांबा और चंडीगढ़ में बनाए जाएंगे। लिखित परीक्षा की तारीख अलग से जारी होगी।