राज्य सहकारी बैंक के 1858 कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

हिमाचल प्रदेश। राज्य सहकारी बैंक के 1858 अधिकारियों और कर्मचारियों को बोनस और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बुधवार को बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह की अध्यक्षता में शिमला के सांगटी स्थित परिसर में हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैंक के सभी नियमित, अनुबंधित, दैनिक वेतनभोगी व अंशकालिक कर्मचारियों को बोनस व प्रोत्साहन राशि के तौर पर 7.79 करोड़ का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। इसके तहत 25 हजार से एक लाख रुपये तक की राशि कर्मचारियों के खाते में आएगी। बैठक में निदेशक मंडल सदस्यों में शेर सिंह चौहान, प्रियव्रत शर्मा, बलदेव भंडारी, पीतांबर नेगी, राम गोपाल ठाकुर, राकेश गौतम, जय सिंह, विनय नेगी, द्रौपती ठाकुर, विजय ठाकुर, चंद्र भूषण नाग, केशव चौहान, लाज किशोर शर्मा सहित बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा और महा प्रबंधक डॉ. आरपी नैंटा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *