शैडो इलाकों को नेटवर्क एरिया में लाने में जुटा आईटी विभाग
हिमाचल प्रदेश। इंटरनेट सुविधाओं के नजरिए से शैडो एरिया माने जाने वाले प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों में इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बनाने के लिए प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने नए सिरे से कवायद शुरू की है। शैडो इलाकों को नेटवर्क एरिया में लाने के लिए विभाग ने अपने स्तर पर ऐसे इलाकों को चिह्नित करने साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क कर उनकी जानकारी में आए शैडो एरिया का ब्योरा मांगा है। उपचुनाव के दौरान आयोग को ऐसे इलाकों में वेबकास्टिंग के जरिये सीईओ कार्यालय से मतदान प्रक्रिया की निगरानी करने में दिक्कत पेश आई थी। इसके बाद आयोग ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ऑफलाइन माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, लेकिन भविष्य में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान का सीधा प्रसारण देखने के लिए आईटी विभाग को उचित कदम उठाने के लिए कहा था। हाल में प्रदेश के मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने भी प्रदेश के सभी उपायुक्तों के अलावा आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश के सभी हिस्सों को इंटरनेट माध्यम से जुड़ने के लिए निर्देश दिए थे।