नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रहे हैं और समय के साथ प्रतिबंधों में ढील भी दी जा रही है। हालांकि सरकार अन्य देशों में कोरोना के हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अवाछनीय स्थिति से बचने के लिए कदम भी उठा रही है। हाल के दिनों में यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने ब्रिटेन और ब्राजील सहित कई देशों से भारत आने वाले लोगों को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। सोमवार को जारी हुए इन दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबॉब्वे, बोत्सवाना और सिंगापुर सहित यूरोप के कुछ अन्य देशों से भारत आने वाले लोगों को यहां आने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। कोरोना महामारी की जांच को लेकर भी इन देशों से आने वालों को राहत नहीं मिलेगी। भारत पहुंचने के बाद इन देशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना वायरस जांच भी की जाएगी। इससे पहले भारत सरकार ने यात्रा प्रतिबंधों में राहत देते हुए कुछ देशों की एक सूची जारी तकी थी। इन देशों से आने वाले ऐसे लोगों को यात्रा में कुछ नियमों से छूट दी गई है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से या राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके हैं। इस सूची में शामिल देशों की संख्या 99 है। इन देशों के लोगों को भारत पहुंचने पर क्वारंटीन नहीं होना होगा। हालांकि इसके लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र पेश करना अनिवार्य किया गया है।