Sensex opening bell: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 174.48 अंकों की बढ़त के साथ 82,032.32 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी में भी 44.25 अंकों की मजबूती आई और यह 25,094.80 पर पहुंच गया.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती रुझानों में बाजार में कुल 1,542 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 653 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं 146 शेयरों के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी में आज यानी गुरुवार जिन शेयरों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया उनमें बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. उधर, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और सिप्ला प्रमुख रहे.