ग्लोबल डेब्यू से पहले नजर आई नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस…

नई दिल्ली। Suzuki S-Cross के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इस महीने के आखिर में ग्लोबल डेब्यू किए जाने की उम्मीद है। हालांकि इसके आधिकारिक खुलासा से पहले ही इस क्रॉसओवर को पूरी तरह से साफ-साफ देखा गया है। Maruti Suzuki S-Cross (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस) देश में प्रीमियम क्रॉसओवर कारों में से एक है। लेकिन कार लंबे समय से यहां रहने के बावजूद घरेलू बाजार में मजबूती से पैर जमाने में नाकाम रही है। अब वाहन निर्माता एक नई पीढ़ी के मॉडल पर काम कर रहा है, जिसे 25 नवंबर को पेश किया जाएगा। नई एस-क्रॉस की बिक्री अगले साल किसी भी समय शुरू होने की संभावना है। कैसा है नया लुक:- नई पीढ़ी के एस-क्रॉस की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि क्रॉसओवर के लेटेस्ट मॉडल को पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है। नई पीढ़ी के एस-क्रॉस में एक नया फ्रंट ग्रिल है, जो XL6 के जैसा है। इसमें दो हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स भी हैं जो दोनों छोर पर फुल एलईडी हेडलैम्प्स को जोड़ते हैं। फ्रंट बंपर को भी रीडिजाइन किया गया है और इसमें फॉग लैंप और एक बड़ा सेंट्रल एयर इंटेक है। साइड में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स वाले फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ मस्कुलर सिल्हूट है। रियर में एक नया एलईडी टेललाइट सेटअप है जो एक ब्लैक इंसर्ट से जुड़ा है। टेलगेट भी न्यू-डिजाइन वाला है, जो इसे ज्यादा आकर्षक स्टाइल वाला बनाता है। नए फीचर्स:- हालांकि नई पीढ़ी की सुजुकी एस-क्रॉस के इंटीरियर के डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है। लेकिन इसके कई बदलाव के साथ-साथ नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है। इंजन और पावर:- न्यू जेनरेशन सुजुकी एस-क्रॉस में मौजूदा मॉडल के समान इंजन ऑप्शन मिलेगा। यूरोपीय-स्पेक वर्जन में 48-वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। हांलांकि इंडिया-स्पेक क्रॉसओवर 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में कब होगी लॉन्च:- मारुति सुजुकी ने भारत में नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसे भारत में तेजी से उभर रहे यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने की कोशिश में यहां लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा एस-क्रॉस को मारुति सुजुकी की प्रीमियम रिटेल चेन नेक्सा के जरिए बेचा जाता है। उम्मीद है कि नया मॉडल भी यहां लॉन्च होने के बाद नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *