नई दिल्ली। मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने बैगेज फीचर को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अब अपने फॉलोअर्स से पैसे कमा सकेंगे। इंस्टाग्राम Badges फीचर्स यूजर्स को किसी लाइव वीडियो के वित्तीय रूप से सपोर्ट करने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम बैगेज फीचर की शुरुआत हो गई है और इसका लाभ 18 साल से अधिक उम्र के क्रिएटर्स ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए कम-से-कम 10,000 फॉलोअर्स का होना जरूरी है। एक बार बैगेज लेने के बाद लाइव वीडियो के दौरान कॉमेंट के साथ-साथ बैगेज भी दिखेगा। बैगेज की मदद से क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच इंगेजमेंट बढ़ेगी। बैगेज की मदद से किसी लाइव वीडियो का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए खरीदा जा सकेगा।