लाखों उम्मीदवारों ने बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए किया आवेदन

नौकरी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए कुल छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 1,82,545 है यानी 30 फीसदी से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ध्यान रहे कि जमा किए गए आवेदन पत्र को संपादित करने की सुविधा 29 नवंबर तक उपलब्ध होगी। 29 नवंबर के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र संपादित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि से एक दिन पहले सूचित किया है। वहीं प्रारंभिक परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होगी। बीपीएससी परीक्षा में पिछले वर्षों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है। बीपीएससी 56वीं और 59वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए तकरीबन 18 फीसदी महिलाओं ने आवेदन किया था। 60वीं और 62वीं परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी मात्र 17 फीसदी ही रही थी। वहीं 63वीं परीक्षा से महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ने लगी। 63वीं और 64वीं परीक्षा के लिए क्रमशः 20 और 24 फीसदी महिलाओं ने आवेदन किया था। वहीं 65वीं और 66वीं परीक्षा के लिए यह फीसद बढ़कर 28 फीसदी होगा। जबकि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 30 फीसदी से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *