बिहार। बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आज आठवें चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं नक्सलियों ने आज बंद का एलान किया था, लेकिन इसका असर चुनाव पर नहीं दिख रहा है। वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि कई जगह ईवीएम में खराबी की बात भी सामने आ रही है। पंचायती राज के अंतर्गत मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों पर वोट शाम पांच बजे तक पड़ेंगे।