नई दिल्ली। कोविड काल में थमीं ट्रेन पटरी पर लौटने लगी है। रेलवे ने नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। साथ ही स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस के जयपुर ठहराव पर समय संशोधित करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 2523/12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुडी-नई दिल्ली ट्रेन सेवा बहाल होगी। यह द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस होगी। ट्रेन संख्या 12523 न्यूजलपाईगुडी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुडी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 28 नवंबर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से शाम 3:05 बजे चलेगी व अगले दिन शाम 6:30 बजे न्यूजलपाईगुडी पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, हाजीपुर, सोनपुर ठहरेगी। रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 12958/12957 नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस के जयपुर ठहराव पर समय संशोधित तत्काल प्रभाव से किया है। ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस का जयपुर से प्रस्थान समय देर रात 12:10 बजे के स्थान पर 12:11 बजे निर्धारित किया गया है। आगमन समय यथावत है। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का जयपुर आगमन देर रात 2:50 बजे के स्थान पर 2:45 बजे निर्धारित किया गया है।