न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के हाथों पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड में खेला गया खिताबी मुकाबला पूरी तरह से न्यूजीलैंड ने नाम रहा था। हालांकि अब चीजें और परिस्थितियां दोनों अलग हैं और भारतीय टीम के लिए मददगार भी हैं। नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी वह भी घरेलू मैदान पर, ऐसे में टीम यहां मैच जीतकर दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की जोरदार शुरुआत करना चाहेगी। दोनों टीमें आज से पहले टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच:- भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार यानी 25 नवंबर को खेला जाएगा। कहां होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच:- यह मुकाबला कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कहां देख सकते हैं लाइव मैच: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। संभावित एकादश: भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड: डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), टॉम लैथम, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, नील वैगनर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *