दिसंबर माह में हिमाचल के सरकारी स्कूलों में वितरित होगी स्मार्ट वर्दी
हिमाचल प्रदेश। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों को दिसंबर में स्मार्ट वर्दी दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर वर्दी की रैंडम सैंपलिंग की रिपोर्ट सही आने के बाद ही वितरण के निर्देश दिए हैं। बिना सैंपल रिपोर्ट आए वर्दी बांटने वाले प्रभारियों को नियमानुसार कार्रवाई के प्रति चेताया गया है। पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट स्कूल वर्दी के दो-दो सेट देने के साथ सिलाई के लिए 200-200 रुपये भी दिए जाएंगे। सिलाई का पैसा बैंक खातों के माध्यम से जारी होगा। जमा एक और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को वर्दी सिलाई की राशि नहीं दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से वर्दी खरीद की जा रही है। निगम की ओर से जल्द ही चयनित कंपनी को आपूर्ति के लिए आदेश जारी होने वाला है। ऐसे में सभी स्कूलों में वर्दी एकत्र करने के लिए अभी से योजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सरकार की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई जानी है। नागरिक आपूर्ति निगम ने एलवन कंपनी का चयन कर लिया है।