कल से खुलेगा टेगा का आईपीओ…

नई दिल्ली। दिसंबर में निवेशकों को खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। कई बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं और उन्हें बाजार नियामक सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसमें शामिल है 619.23 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही खनन क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज। यह सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिसंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी से कंपनी के शेयर प्रीमियम (जीएमपी) ग्रे मार्केट में बढ़कर 310 रुपए हो गए हैं। बहरहाल, इसमें निवेश करने से पहले इससे जुड़ी जानकारियां जानना आपके लिए फायदेमंद होगा। खुलने की तिथि:- टेगा का आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख की बात करें तो खनन उद्योग से जुड़ी इस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। टेगा इंडस्ट्री के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 13 दिसंबर है। प्राइस बैंड:- टेगा इंडस्ट्रीज के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 443 रुपये से 453 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया है। यह 100 फीसदी ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) है। निवेशक न्यूनतम 33 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। ऑफर फॉर सेल:- खनन उद्योग के लिए उत्पाद बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है, यानी इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर अपने 1,36,69,478 इक्विटी शेयर बेचकर 619.23 करोड़ जुटाएंगे। प्रमोटरों की हिस्सेदारी:- टेगा इंडस्ट्रीज में प्रमोटर होल्डिंग्स की बात करें तो वर्तमान में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कंपनी में 85.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वैगनर के पास 14.54 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी के लिए आरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *