नई दिल्ली। आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। यह राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक दिसंबर को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में बुधवार से बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दो घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने गुरूवार को बताया कि दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के फरुखनगर, यूपी के बुलंदशहर में देबाई, नरोरा, बदायूं के सहसवान और अलीगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभवाना जताई है। आईएमडी ने राजस्थान के भरतपुर और मेहंदीपुर बालाजी में भी बारिश की संभावना जताई है।
कहां-कहां बारिश की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 1-2 दिसंबर में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।