नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया दहशत में है। पिछले 24 घंटों में इसके दो मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। केंद्र ने हाई रिस्क श्रेणी वाले देशों से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर आरटीपी सीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि राज्यों की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है। केंद्र और राज्य के इन्हीं कदमों में सामंजस्य बिठाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के साथ बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवाई अड्डे और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के साथ भी अहम बैठक की। इसमें नए कोरोनोवायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ पर चिंताओं के बीच स्क्रीनिंग और निगरानी पर मंत्रणा की गई। इस दौरान सभी राज्यों से कहा गया कि संक्रमित पाए जाने वाले सभी यात्रियों के सैंपल बिना देरी के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने चाहिए। इसके साथ ही राज्य अगले 14 दिन तक संक्रमितों की मॉनिटरिंग करे।