चार वर्षों में रिकॉर्ड सड़कों का हुआ निर्माण: सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चौहार घाटी को कुल्लू से जोड़ने के लिए भुभू टनल की डीपीआर एक स्टेज पर पहुंचा दी है। डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजी है। मंजूरी मिलते ही तीव्र गति के साथ टनल का कार्य किया जाएगा। भुभू टनल बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। सीएम ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लांझणू में 1.96 लाख से बने बैली ब्रिज, पीएमजीएसवाई के तहत 25 करोड़ से निर्मित घटासनी-बरोट और 4 करोड़ 90 लाख से बरोट-मियोट सड़क के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया। मुल्थान में सीएम ने कहा कि चार सालों में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ है। बरोट एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। लगातार आकर्षण का केंद्र बन रहा है। शिमला और मनाली के बाद पर्यटकों की पहली पसंद बरोट है। गर्मियों में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटन की दृष्टि से यहां बहुत कुछ करना अभी बाकी है। झटिंगरी, बरोट और जंजैहली की एक जैसी सुंदरता और समानता है। तीनों टूरिस्ट डेस्टिनेशन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडीबी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 21 सौ करोड़ का बजट प्रावधान है। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लेने के लिए बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *