बिहार के पंचायत चुनावों को लेकर दसवें चरण का शुरू हुआ मतदान…

बिहार। बिहार के पंचायत चुनावों को लेकर दसवें चरण के मतदान आज शुरू हो गए हैं। यहां पर 817 पंचायतों के 11 हजार 398 बूथों पर मतदान चल रहा है। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसवें चरण में राज्य के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होना है। दसवें चरण में 24,820 सीटों पर मतदान होना है। इसमें 10,981 सीटें ग्राम पंचायत, 817 सीटें मुखिया, 1106 सीटें पंचायत समिति सदस्य और 118 सीटें जिला पंयायत मेंबर की हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला आज होने वाले मदतान में होगा। अधिकारियों के मुताबिक दसवें चरण के मतदान में 2,953 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 100, पंच के 2852 और मुखिया सीट पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। वहीं 116 पदों पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। कुल 93,725 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दसवें चरण के दौरान होगा। इनमें 42,953 पुरुष एवं 50,772 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *