नई दिल्ली। मौसमी दशाओं में बदलाव के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार जारी है। इस कड़ी में बुधवार को एनसीआर के कुछ शहरों की हवा खराब से खिसक कर औसत श्रेणी में पहुंच गई। वहीं दिल्ली के एक्यूआई में भी बीते 24 घंटे में सुधार हुआ है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की स्थिति में सुधार बना रहेगा। आगामी 14 दिसंबर से वायु गुणवत्ता बिगड़ सकती है। सफर के मुताबिक सफर ने एनसीआर के शहरों के लिए हवा में हल्का सुधार होने का पूर्वानुमान जारी किया था। हालांकि मौसमी दशाओं की वजह से हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार हुआ है। सफर ने पूर्वानुमान जताया कि अगले तीन दिनों तक हवा की रफ्तार व मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से 11 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता में सुधार बना रहेगा।