दिल्ली में बड़े स्क्रीन पर होगा दिव्य काशी-भव्य काशी का सीधा प्रसारण

नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर लोकार्पण का सीधा प्रसारण दिल्ली में भी लोग बड़े स्क्रीन पर देख सकेंगे। वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए दिल्ली में भी खास तैयारी की गई है। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगा कर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। दिव्य काशी-भव्य काशी को लेकर दिल्ली भाजपा की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिरों की सफाई से लेकर 295 अलग-अलग स्थानों पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह को दिल्ली की जनता के साथ साधू-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवक देख सके। प्रमुख स्थानों पर केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे। प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का पुनर्निर्माण होना सिर्फ संयोग नहीं है, बल्कि करोड़ों हिंदू भारतीयों का सपना है, जो 250 साल बाद जाकर पूरा हो रहा है। काशी नगरी अपने आप में एक बहुत पुरानी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक रही है और आज उसका बदलता स्वरूप भारत के विकास को परिभाषित करता है। कोटला स्थित शिव मंदिर प्रेम नगर में केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगी तो बिरला मंदिर मार्ग में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महेंद्र पांडेय एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन, कालका जी मंदिर में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, गीता भवन कमला नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एवं डॉ. हर्षवर्धन, श्याम मंदिर गोपाल नगर में सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, किशनगढ़ गऊशाला में सांसद रमेश बिधूड़ी सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *