काशी विश्वनाथ धाम का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

वाराणसी। काशी के भव्य स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ-साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके आ रहा हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहां आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का यह पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, यह प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम। उन्‍होंने कहा कि काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है, काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर है जो केवल 3000 वर्ग फुट का था, अब लगभग पांच लाख वर्ग फुट हो गया है। अब 50,000 से 75,000 श्रद्धालु मंदिर और उसके परिसर में आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *