उत्तराखंड। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज नई टिहरी के दौरे पर हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी बौराड़ी स्टेडियम पहुंचे हैं। उसके बाद नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि जनता के सुझाव पर सरकार आगे बढ़ रही है। राजनीति में लोक नीति के तहत ही काम किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि जितनी घोषणाएं हुईं हैं, उन सभी के शासनादेश जारी हो चुके हैं। इसके बाद सीएम धामी मसूरी के लिए रवाना होंगे। मसूरी में सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
करीब 18.20 करोड़ की लागत से बने टाउनहाल और मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि टाउनहाल में लगभग एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और साथ ही 150 गाड़ियों के पार्किंग की भी व्यवस्था है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि करीब 31 .95 करोड़ की लागत से किंग्रेग में बनी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी पूरा हो गया है जिससे शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि सीएम धामी के मसूरी दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएम धामी शिफन कोर्ट के लोगों के लिए 523.70 लाख की लागत से बनने वाले आवास का भूमि पूजन भी करेंगे और करीब 144.46 करोड़ की पुनर्गठन पेयजल योजना का शिलान्यास भी करेंगे।