सीएम योगी ने टीकाकरण काे लेकर दिया निर्देश, चलायें व्यापक जागरूकता अभियान

लखनऊ। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि पीएम मोदी के निर्देशानुसार आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चों को कोविड टीकाकरण का सुरक्षा कवर प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है। इसी तरह 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज दी जाएगी।

इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और भारत सरकार से सतत संपर्क में रहें। कोविड टीकाकरण में यूपी ने अब तक शानदार कार्य किया है। यह क्रम आगे भी जारी रहे, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए जाएं। टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। सीएम योगी ने ये निर्देश टीम-9 के साथ बैठक में दिए। कोरोना से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। बीते 24 घंटों में की गयी 01 लाख 82 हजार 587 सैम्पल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

इस दौरान 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए है। आज पूरे प्रदेश में कुल सक्रिय कोविड केस की संख्या 323 है जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि 19 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में पहले स्थान पर है। 06 करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है जबकि 12 करोड़ 51 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *