नई दिल्ली। दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है। सोमवार से रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंदी रहेगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला यलो अलर्ट में जाने से पहले ही एहतियातन उठाया है। अगर लगातार कोरोना की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रहती है तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलने के साथ बाजारों में सम-विषम फार्मूला लागू होगा, जबकि दूसरी कई पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी। कोविड की संभावित तीसरी लहर से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को मंजूरी दे रखी है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत अलग-अलग तरह की पाबंदियां कोरोना की संक्रमण दर, सक्रिय मरीजों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर तय की गई हैं।
मामले बढ़ने पर सिस्टम खुद ब खुद एक्टिव हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, अगर सोमवार को भी संक्रमण दर .50 फीसदी से ऊपर रहती है तो यलो अलर्ट लागू हो जाएगा। इससे मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलेगी और साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, समेम्लन कक्ष, बैंक्वेट हॉल, स्पॉ एंड वेलनेस क्लिनिक, योगा संस्थान व जिम बंद हो जाएंगे। नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा जिससे दुकानें व शॉपिंग माल दिन में सम-विषम फार्मूले पर चलेंगे।