नई दिल्ली। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नियुक्ति प्रक्रिया क्लैट परीक्षा के माध्यम से की जाएगी जिसमें कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू थी और 7 जनवरी तक चलेगी। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं अपना आवेदन कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु 7 जनवरी 2022 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की कुल संख्या में से अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 6 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 2 पद और एससी वर्ग के लिए 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगिरी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में पे-स्लिप के माध्यम से ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।