नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स जोड़ते आया है जिसमें डिअपीयरिंग मैसेज और म्यूट वीडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी अपने कई सारे फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें नए साल 2022 में रोलआउट किया जा सकता है। व्हाट्सएप आपके चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आगामी अगले साल से प्लेटफॉर्म पर कस्टम वॉलपेपर और चैट थीम जोड़ने वाली है। अभी कंपनी की तरफ से वॉलपेपर और थीम्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के इस कदम से मोबाइल ऐप काफी आकर्षक बन जाएगा। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ऑटो डिलीट अकाउंट फीचर का सपोर्ट देने की तैयारी कर रहा है, जिसे 2022 में जारी किया जा सकता है। हालांकि व्हाट्सएप ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। व्हाट्सएप पर यूजर्स को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए 68 मिनट का समय मिलता है, लेकिन अब कंपनी इस समय सीमा को हटाने की पूरी तैयारी कर रही है जिससे यूजर्स कभी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे।
इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और डिलीट मैसेज को नए साल में अपडेट किया जाएगा। कंपनी की तरफ से इस इंटिग्रेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।