देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 15 से 18 आयुवर्ग के टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। देहरादून के सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल रेसकोर्स में 15 साल की आरणा शर्मा को प्रदेश में पहला टीका लगा तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है। इस अभियान में किशोर और किशोरियों में उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही तथा राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण जारी है।
बच्चों ने कहा कि अब सुरक्षा कवच मिल गया है जिससे कोरोना से बचाव होगा और साथ ही पेरेंट्स भी परेशान नहीं होंगे। देहरादून के आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि 15-18 आयुवर्ग के टीकाकरण को समय से पूरा करेंगे। अगर किसी को द्वितीय खुराक लगनी है, तो उसे प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि खुद के साथ ही औरों को भी सुरक्षित रखें। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है। उत्तराखंड ने समय पूर्व प्रथम खुराक का लक्ष्य पूरा किया है। हम 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण भी समय पूर्व पूरा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी दस जनवरी से 60 प्लस व फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दी जाएगी। राज्य में 18 प्लस आयुवर्ग में 85 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है और जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा होगा।