जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को खाद्य संस्करण और लॉजिस्टिक्स का हब बनाने के लिए दुबई के लुलू ग्रुप से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। दुबई में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में एमओयू पर लुलू ग्रुप के अध्यक्ष यूसुफ अली एमए और जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत लुलू ग्रुप श्रीनगर में खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक्स का बड़ा हब तैयार करेगा। खास बात है कि जम्मू-कश्मीर के सेब, अखरोट, बादाम और केसर अब लुलू ग्रुप के 190 हाइपरमार्केट के माध्यम से भी विदेशों तक पहुंचेंगे। लुलू ग्रुप के हाइपरमार्केट खाड़ी सहयोग परिषद से जुड़े देशों और मिस्र में मौजूद हैं। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता जम्मू-कश्मीर व दुबई में सहयोग और जम्मू-कश्मीर-लुलू समूह साझेदारी का और विस्तार देगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंध बहुत पुराने और गहरे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल के वर्षों में लोगों से लोगों के संपर्क और व्यापार में तेजी लाई गई है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 44000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं और आगामी मार्च तक इसे 60 हजार करोड़ रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है।