जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में निवेश करने के लिए पूरी दुनिया के निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। सऊदी अरब से जिस तरह से भारत का रिश्ता है और विशेषतौर पर जम्मू-कश्मीर से जिस तरह बढ़ता जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई बड़े समूह यहां निवेश करेंगे। इसके लिए कई समूहों ने इच्छा जाहिर की है। उपराज्यपाल वीरवार को दुबई में आयोजित एक्सपो 2020 में बोल रहे थे। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि एक्सपो में लगाए गए भारतीय पवेलियन में जम्मू-कश्मीर को विशेष तौर पर आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के उद्योग, संस्कृति, पर्यटन विभाग सहित अन्य संस्थानों ने बेहतर प्रयास किए हैं।उन्होंने कहा कि मैं पहली बार इस एक्सपो में आया हूं, लेकिन भारत का पवेलियन देखने के बाद निश्चित रूप से गर्व महसूस कर रहा हूं। एक्सपो में दुनियाभर से आने वाले लोग आकर्षित हो रहे हैं। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो इस तरह के आयोजन में पहली बार प्रदेश की हिस्सेदारी हुई है। इसमें जम्मू-कश्मीर की कला, संस्कृति, शिल्प कला से प्रत्यक्ष रूप से लोगों को रूबरू कराया जा रहा है।