नई दिल्ली। अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर हम सभी लोग चिंतित रहते हैं। उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी की चिंता हमें काफी पहले से होने लगती है। ऐसे में ज्यादातर अभिभावक इसको लेकर बचत करते हैं। वो अपनी आमदनी के कुछ अंश को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बचाकर बैंक में जमा करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ आज जिस तेजी से देश की मुद्रास्फीति बढ़ रही है। वो आपके बैंक में जमा पैसों के मूल्य को धीमे-धीमे कम करती जा रही है। वहीं ऐसे में पैसों की सही वैल्यू पाने के लिए उसको अच्छी जगह पर निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प है।
इसी कड़ी में आज हम आपको एलआईसी जीवन तरूण प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कीम को खास आपके बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये एक फ्लेक्सिबल स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत 25 वर्ष की आयु होने पर परिपक्वता लाभ मिलेगा।
अगर इस पॉलिसी को खरीदते वक्त आपके बच्चे की आयु 8 वर्ष की है, तो आपकी पॉलिसी अवधि 17 वर्ष में पूरी होगी। इस स्कीम की न्यूनतम बीमा राशि 75 हजार रूपये है। वहीं अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है। इस पॉलिसी में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 90 दिन होनी चाहिए। वहीं प्रवेश की अधिकतम आयु 12 वर्ष तय की गई है। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी तब होगी, जब आपके बच्चे की उम्र 25 वर्ष हो जाएगी।