नई दिल्ली। आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा आईबीपीएस ने हॉल टिकट अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिलीज किए हैं। उम्मीदवार सबपे पहले आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें। उम्मीदवार को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर के साथ फोटो पहचान प्रमाण की प्रमाणित फोटोकॉपी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड साथ लानी होगी। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक उपलब्ध है। वहीं मुख्य परीक्षा 22 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी जो ऑनलाइन मोड में संचालित होगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी और परीक्षा का पैर्टन बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। दरसल, 25 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा होगी तथा साथ ही ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट है।