नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत कुल 635 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। डीयू की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रोफेसर के 186 और एसोसिएट प्रोफेसर के 449 पदों नियुक्तियां होनी है।
उम्मीदवार ध्यान दें कि भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन के साथ अटैच्ड स्क्रीनिंग दिशानिर्देशों के अनुसार प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले UR/EWS/OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। भुगतान केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए।