केंद्र की सहमति से हटाना चाहते हैं अफस्पा: सीएम बीरेन सिंह

नई दिल्ली। मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने कहा कि उनके राज्य के लोग और वह स्‍वयं चाहते हैं कि सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को हटाया जाए। दरसल उन्होंने कहा कि यह काम केंद्र सरकार की सहमति से किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए सीएम बिरेन सिंह ने कहा कि हमारा राज्य सीमावर्ती इलाका है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा म्यांमार से लगती है। इसलिए मुझे राष्ट्रीय हितों को भी देखना होगा। हालांकि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अफस्पा हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सीएम बिरेन सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरे साथ-साथ मणिपुर की जनता भी चाहती है कि राज्य से अफस्पा हटाया जाए।

हालांकि यह काम केंद्र सरकार के साथ परस्पर सहमति से होना चाहिए। सीएम बिरेन सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में किसी बड़ी अवांछित घटना की रिपोर्ट नहीं है और विद्रोह की घटनाओं में 90 प्रतिशत तक की कमी आई है। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह ने कहा कि इस बार बीजेपी अपने बलबूते दो-तिहाई बहुमत हासिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि उनकी सरकार के पांच साल के कामकाज को मतदाताओं का समर्थन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *