दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत भूमि का जल्द मिलेगा मुआवजा

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे की जद में आने वाली जमीन के लिए मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के प्रवेश जिला कठुआ के सात गांवों के लिए 150 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी कर इसी माह प्रभावितों को पैसा दे दिया जाएगा।
प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम अप्रैल माह से शुरू होने वाला है। मुआवजे की प्रक्रिया पूरी होते ही काम रफ्तार पकड़ेगा। पहले चरण में रामनगर, गंडियाल, माजरा, भागथली, मखसूसपुर गांवों से यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कठुआ जिले में ग्रीन फील्ड यानी खेत, बाग वाला 165 हेक्टेयर (407 एकड़) इलाका दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे की जद में आएगा। इसके लिए 606 करोड़ 94 लाख से अधिक का मुआवजा प्रभावितों को दिया जाना तय है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से पैकेज 14 के अधीन आने वाले गांवों के लिए सौ करोड़ तथा पैकेज 15 में आने वाले गांवों के लिए 50 करोड़ की राशि जारी की गई है।
पैकेज 14 में कीड़ियां गंडियाल की ओर पांच गांव व पैकेज 15 में हीरानगर, गुड़ा बेलदारियां के लोगों को मुआवजा मिलेगा। परियोजना का निर्माण भी कीड़ियां की ओर से ही शुरू किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *