नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत जो लोग दिव्यांग हैं या फिर मानसिक रुप से अक्षम हैं उन्हें घर बैठे वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो लोग टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर जाकर वैक्सीन लगाई। इसी तरह समय पूरा होने के बाद उन्हें घर जाकर दूसरी खुराक भी दी जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर पर कोविड -19 टीकाकरण की सुविधा के लिए राज्य हेल्पलाइन नंबर 1031 या जिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इनके अलावा जिन बुजुर्गों की उम्र काफी अधिक है, उन्हें भी घर बैठे वैक्सीन दी जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के लिए बस एक बार संबंधित हेल्पलाइन पर फोन कॉल करके सूचना देनी है। इस सूचना के आधार पर जिला स्तरीय टीम घर पहुंचेगी और वहां से कोविन वेबसाइट पर पंजीयन करने के बाद उक्त व्यक्ति को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।