डिजिटल और प्राकृतिक कृषि के आधार पर होगा इस बार का बजट: पीएम मोदी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। लेकिन, यहां एयरपोर्ट पर उनकी मेजबानी के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उपस्थित नहीं रहे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी यहां 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ (समानता की मूर्ति) देश को समर्पित करने और अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) की 50वीं वर्षगांठ पर समारोह की शुरुआत करने पहुंचे हैं।

पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे लोगों में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और और तेलंगाना सरकार में मंत्री तलासानी श्रीनिवास यादव शामिल रहे।

हैदराबाद के पतनचेरू में पीएम मोदी ने आीसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ के समारोह की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के प्लांट प्रोटेक्शन एंड रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट फैसिलिटी पर जलवायु परिवर्तन रिसर्च फैसलिटी का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने एक इस मौके पर एक स्मारकीय टाक टिकट भी जारी किया।वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि संस्थान को अन्य देशों में कृषि को आसान और सतत बनाने के लिए मदद करने में पांच दशक का अनुभव है। आज मुझे उम्मीद है कि वह भारत के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में अपनी विशेषज्ञता का योगदान देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने साल 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से हमारे किसानों को बचाने के लिए हमारा ध्यान मूल बातों को ध्यान में रखने के साथ भविष्य की ओर आगे बढ़ना है। हमारा ध्यान देश के 80 फीसदी से अधिक छोटे किसानं पर है, जिन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्‍होंने आगे कहा कि इस बार का आम बजट प्राकृतिक और डिजिटल कृषि पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *