हरियाणा। श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल को 50 वर्ष बाद आयुर्वेद के सभी विषयों में एमडी, एमएस कराने की सौगात मिली है। हरियाणा में अब आयुर्वेद के पंचकर्म, शरीर क्रिया, काया चिकित्सा, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग सहित सभी 14 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होगी। आयुर्वेदिक महाविद्यालय को नौ और विषयों की 42 सीटों पर एमडी कराने की अनुमति आयुष मंत्रालय ने दी है।
इससे पहले यहां पांच विषय पंचकर्म, शरीर क्रिया, शरीर रचना, कौमारभृत्य तथा शल्य तंत्र में 24 सीटों पर एमडी कराई जा रही थी। आयुष विश्वविद्यालय का श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय नॉर्थ जोन का ऐसा पहला महाविद्यालय बन गया है, जहां आयुर्वेद के सभी विषयों में एमडी, एमएस की पढ़ाई कराई जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी एमडी में दाखिला लेने के एलओपी मिलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि इसी सत्र से आयुर्वेदिक कॉलेज में एमडी, एमएस की पढ़ाई कराई जाएगी। आयुर्वेद के अन्य नौ विषयों में एमडी की 42 सीटों पर लेटर ऑफ परमिशन मिलने के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा।