UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 अवैध पिस्टल, 6 तमंचे और मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
चेकिंग के दौरान पकडे गए
हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिये. जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक निवासी डेटाखुर्द, थाना पिसावा, जनपद अलीगढ़, चिराग उर्फ चिंटू निवासी न्यू सर्वोदय नगर, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ और नमन निवासी अशोक नगर, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी दीपक और चिराग के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
सप्लाई को लेकर की जा रही पूछताछ
पुलिस ने इनके पास से चार अवैध पिस्टल, छह तमंचे और 15 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. अभियुक्त दीपक के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं, जबकि चिराग पर भी तीन मुकद्दमे पंजीकृत हैं. एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के नेटवर्क को पुलिस खंगालने में जुटी है. अभियुक्तों द्वारा पिस्टल और तमंचे की सप्लाई कहां से ली जाती थी और कहां-कहां वह हथियारों को सप्लाई करते थे. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:-मौनी अमावस्या से पहले संगम तट पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, 4 करोड़ लोग कर सकते है स्नान