नई दिल्ली। आज से भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय फिलीपींस दौरे पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि विदेशमंत्री एस. जयशंकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
इस यात्रा के दौरान विदेशमंत्री एस. जयशंकर दोनों देशों के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनका यह दौरा 15 फरवरी तक चलेगा। दरअसल विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत ने फिलीपींस को 290 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 375 मिलियन अमरीकी डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
विदेशमंत्री एस. जयशंकर की फिलीपींस की यह पहली यात्रा है। जहां वह द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा को लेकर फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव तियोदोरो एल. लोक्सिन जूनियर के साथ मुलाकात करेंगे। नवंबर 2020 में द्विपक्षीय सहयोग पर आयोजित इस बैठक की दोनों नेताओं ने सह-अध्यक्षता की थी।