आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दिग्गज खिलाड़ी के साथ जगुआर लैंड रोवर ने की साझेदारी…

नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर ने एआई और कंप्यूटिंग में दिग्गज खिलाड़ी एनविडिया के साथ कई वर्षों की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत जगुआर लैंड रोवर और एनविडिया अगली पीढ़ी के वाहनों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम के साथ एआई से लैस सर्विसेज संयुक्त रूप से विकसित करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को काफी शानदार अनुभव मिलेगा।

वर्ष 2025 से सभी नए जगुआर और लैंड रोवर वाहनों का निर्माण सॉफ्टवेयर से परिभाषित प्लेटफॉर्म एनविडिया ड्राइव पर किया जाएगा। इससे काफी विशाल पैमाने पर उपभोक्ताओं को सक्रिय सुरक्षा, ऑटोमेटेड ड्राइविंग, पार्किंग सिस्टम के साथ ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी मिलेगा। इस गाड़ी के सिस्टम को एआई फीचर्स से लैस किया जाएगा, जो ड्राइवर और गाड़ी में बैठे यात्रियों की निगरानी करेगा। इसके साथ ही वाहन के माहौल का आधुनिक तरीके से विजुलाइज किया जाएगा।

संपूर्ण रूप से दिए गए अलग-अलग तरह के कई सोल्यूशंस एनविडिया ड्राइव हाइपेरियॉन पर बेस्ड है, जिसमें ड्राइव ऑरिन, केंद्रीयकृत एवी कंप्यूटर्स, ड्राइव एवी और ड्राइव आइएक्स सॉफ्टवेयर, सुरक्षा, सिक्युरिटी और नेटवर्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इस गाड़ी के आसपास सेंसर्स भी है।

ड्राइव ऑरिन कार का एआई ब्रेन है। इसका संचालन जगुआर लैंड रोवर ऑपरेटिंग सिस्टम से होता है। ड्राइव हाइपेरियॉन गाड़ी का सेंट्रल नर्वस सिस्टम है। जगुआर लैंड रोवर एआई मॉडल्स सै लैस गाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए भी कंपनी में विकसित डेटा सेंटर के साथ एनविडिया डीजीएक्स समाधानों का लाभ उठाएगा।

पलक झपकते ही भौतिक और सटीक सिम्युलेशन के लिए एनविडिया ओम्नीवर्स पर निर्मित ड्राइव सिम सॉफ्टवेयर का लाभ उठाया जाएगा। जगुआर लैंड रोवर के सॉफ्टवेयर से परिभाषित फीचर्स और इसके एक सिरे से दूसरे सिरे तक सत्यापन और वैधता की तकनीक वाहन की पूरी लाइफ में ओवर-द-ईयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए ड्राइविंग में मदद करने वाली नई ऑटोमेटेड ड्राइविंग सर्विसेज प्रदान करने में सक्षम बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *